टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है. रोहित की सेना जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक खेले गए तीनों ही मैचों में कमाल का रहा है. खासतौर पर टीम के तेज गेंदबाज बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं.
अर्शदीप सिंह तीन मैचों में अभी तक 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
अमेरिका को मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 8 का टिकट भी कटा लिया है. आइए आपको बताते हैं सुपर 8 में किन टीमों से हो सकती है भारत की भिड़ंत.
सुपर 8 के पहले मैच में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से 20 जून को हो सकती है.
टीम इंडिया सुपर 8 राउंड के दूसरे मुकाबले में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ सकती है.
24 जून की तारीख क्रिकेट फैन्स के लिए खास होनी वाली है, क्योंकि रोहित की पलटन सुपर 8 राउंड में इसी दिन ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी.