कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली है.
घरेलू जमीन पर 12 साल और 44 टेस्ट मैच ऐसा दौर आया है जब टीम इंडिया लगातार तीन टेस्ट मैचों में से एक भी नहीं जीत सकी है. पिछली बार ऐसा 2012 में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारत हारा था. अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब हैदराबाद में इंग्लैंड ने भारत को शिकस्त दी है.
कोहली ने 2015 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी तब भारत ने 31 टेस्ट मैच अपनी जमीन पर खेले तब ऐसा कभी नहीं हुआ जब भारत लगातार 3 मुकाबलों में जीत ना हो
कोहली की अगुआई में भारत का भारत में जीत हासिल ना कर पाने का सबसे लंबा दौर 2 टेस्ट मैचों का रहा था. दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे उसमें भारत हारा नहीं था.
कोहली की कप्तानी में भारत में टीम इंडिया ने 31 टेस्ट मैच खेले जिसमें 24 मुकाबलों में जीत 2 ड्रॉ और 5 मुकाबलों में भारत को हार मिली.