फिर से चले विराट कोहली तो पाकिस्तान की T20 WC से विदाई तय!

By Editorji News Desk
Published on | Jun 08, 2024

फिर आमने-सामने भारत-पाक

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान रविवार को भिडे़ंगे, जहां सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी.

Image Credit: PTI

विराट पर होंगी सबकी निगाहें

हर बार की तरह इस बार भी विराट पड़ोसी मुल्क के खिलाफ अपने बल्ले से चमक बिखेरना चाहेंगे.

Image Credit: PTI

कैसे हैं विराट के आंकड़े?

आइए एक नजर डालते हैं विराट के पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशल रिकॉर्ड्स पर-

Image Credit: PTI

विराट के नाम सबसे ज्यादा रन

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले हैं जिसमें 81 की औसत से 488 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

82 है विराट का बेस्ट स्कोर

विराट ने ये सभी रन 123 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें उनका हाई-स्कोर 82 है.

Image Credit: PTI

विराट ने जड़ी 5 फिफ्टी

विराट पाक के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पांच फिफ्टी जड़ चुके हैं.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड कप में जमकर गरजते हैं विराट

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट अब तक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बना चुके हैं.

Image Credit: PTI