टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
टीम ने अमेरिका पहुंचकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि विराट अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं.
आयरलैंड के खिलाफ मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर जरूर होंगी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप हासिल की थी.
विराट खुद आयरलैंड के खिलाफ कुछ रन बनाना चाहेंगे क्योंकि इससे पहले वे इस टीम के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके हैं.
विराट ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ 9 रन ही बना सके हैं.
हालांकि विराट जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वह अपने रिकॉर्ड में जरूर सुधार करेंगे.
विराट के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 1141 रन बनाने का रिकॉर्ड है.