आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाते हुए अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज किए.
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल (553) मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने इस पारी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन रनों का आंकड़ा पार किया. कोहली और महेला जयवर्धने के बाद वे ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
रोहित ने आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में बड़ी उपलब्धि दर्ज की.
भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित की टी20 में ये उनकी 42वीं जीत थी. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.
टी20 इंटरनेशनल में रोहित ने 4000 रनों का आंकड़ा भी पार किया. कोहली कोहली और बाबर आजम के बाद इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों (2860) में 4000 रनों का आंकड़ा हासिल किया. जबकि विराट कोहली (2900) और बाबर आजम ने 3079 गेंदें खेली थी.