कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार को न्यूजीलैंड को 84 रनों से मात दी.
खास बात यह है कि अफगानिस्तान पहली बार न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल मैच हराने में कामयाब हो पाया.
इस मैच में राशिद ने 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन दिखाई और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
राशिद अब टी-20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.
उनसे पहले यह रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम था, जिन्होंने 2007 में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट झटके थे.
वहीं 2021 में ओमान के कप्तान जीशान मकसूद भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार विकेट ले चुके हैं.
इस तरह बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम हो गया है.