भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 खिलाड़ियों सदस्यीय टीम का चुनाव किया है.
इस स्क्वॉड में इरफान ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
इरफान ने टीम में नंबर-3 पर विराट कोहली को जगह दी है, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं.
इरफान ने टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज सूर्यकुमार को जगह दी है, जो पिछले दो सालों से भारत के लिए T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
इरफान ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम में इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है.
पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह को इरफान ने टीम में जगह दी है.
आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या को भी इरफान ने इस टीम में शामिल किया है.
आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर सभी को प्रभावित किया है और पठान ने उन्हें भी इस टीम में शामिल किया है.
पूर्व क्रिकेटर ने इस टीम में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया है, जो पिछला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे.
इरफान की इस टीम में शुभमन गिल को भी जगह मिली है. जिनका यह पहला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (अगर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सिलेक्शन हुआ) होगा.
इरफान की इस चुनी गई टीम में युजवेंद्र चहल को भी बतौर लेग स्पिनर जगह मिली है.
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इरफान ने दूसरे फुल टाइम स्पिन गेंदबाज के रूप में चुना है.
इरफान की इस चुनी गई टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है.
बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को भी इस स्क्वॉड में पूर्व क्रिकेटर ने शामिल किया है, जिन्होंने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया था.
बुमराह और सिराज के साथ-साथ भारत के पेस अटैक में इरफान ने अर्शदीप सिंह को भी जगह दी है.