इरफान पठान ने चुनी भारत की T20 World Cup टीम, शमी-राहुल को नहीं दी जगह

By Editorji News Desk
Published on | Apr 24, 2024

इरफान ने चुना भारतीय स्क्वॉड

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 खिलाड़ियों सदस्यीय टीम का चुनाव किया है.

Image Credit: AFP

रोहित-यशस्वी (ओपनर)

इस स्क्वॉड में इरफान ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.

Image Credit: PTI

विराट कोहली

इरफान ने टीम में नंबर-3 पर विराट कोहली को जगह दी है, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं.

Image Credit: PTI

सूर्यकुमार यादव

इरफान ने टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज सूर्यकुमार को जगह दी है, जो पिछले दो सालों से भारत के लिए T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

Image Credit: PTI

ऋषभ पंत

इरफान ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम में इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है.

Image Credit: PTI

रिंकू सिंह

पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह को इरफान ने टीम में जगह दी है.

Image Credit: PTI

हार्दिक पांड्या

आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या को भी इरफान ने इस टीम में शामिल किया है.

Image Credit: PTI

शिवम दुबे

आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर सभी को प्रभावित किया है और पठान ने उन्हें भी इस टीम में शामिल किया है.

Image Credit: PTI

रविंद्र जडेजा

पूर्व क्रिकेटर ने इस टीम में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया है, जो पिछला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे.

Image Credit: PTI

शुभमन गिल

इरफान की इस टीम में शुभमन गिल को भी जगह मिली है. जिनका यह पहला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (अगर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सिलेक्शन हुआ) होगा.

Image Credit: PTI

युजवेंद्र चहल

इरफान की इस चुनी गई टीम में युजवेंद्र चहल को भी बतौर लेग स्पिनर जगह मिली है.

Image Credit: PTI

कुलदीप यादव

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इरफान ने दूसरे फुल टाइम स्पिन गेंदबाज के रूप में चुना है.

Image Credit: PTI

जसप्रीत बुमराह

इरफान की इस चुनी गई टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है.

Image Credit: PTI

मोहम्मद सिराज

बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को भी इस स्क्वॉड में पूर्व क्रिकेटर ने शामिल किया है, जिन्होंने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया था.

Image Credit: PTI

अर्शदीप सिंह

बुमराह और सिराज के साथ-साथ भारत के पेस अटैक में इरफान ने अर्शदीप सिंह को भी जगह दी है.

Image Credit: PTI