अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद से जमकर धमाल मचा रहे हैं.
अर्शदीप इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें अमेरिका के खिलाफ उनके चार विकेट शामिल हैं.
टीम इंडिया को अगले मैच में कनाडा से भिड़ना है, जिसमें अर्शदीप के पास आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
अर्शदीप फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर हैं.
अर्शदीप के नाम अभी 47 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट हैं. वहीं अश्विन के नाम 65 मैचों में 72 विकेट हैं.
अर्शदीप अगर कनाडा के खिलाफ चार विकेट ले लेते हैं तो वह अश्विन को पछाड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट हैं.