सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका के खिलाफ खेले गए ग्रुप A मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई.
सूर्यकुमार के नाम अब एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सूर्य अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा पचासा जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
सूर्यकुमार ने इस मैच में 49 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो टी20 वर्ल्ड में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाई गई तीसरी सबसे धीमी हाफ सेंचुरी भी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने 2010 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में अपना पचासा जड़ा था.
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में अपना पचासा लगाने के लिए 50 गेंदों का सहारा लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमी फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कनाडा के खिलाफ 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.