टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत दो जून से हो रही है, जहां भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है.
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधर एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे, जो पिछले 14 साल से बरकरार है.
हम बात कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप में शतक की. यह ऐसी उपलब्धि है जो पिछले काफी साल से कोई भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है.
भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सुरेश रैना हैं.
रैना ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी.
मौजूदा टीम में विराट और सूर्यकुमार के अलावा यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भी शतक जड़ने के दावेदार हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी.