टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन जारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में गिल सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए.
शुभमन पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 36 रहा है.
गिल ने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. उसके बाद से वह एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं.
गिल ने अपने करियर में अब तक 38 टेस्ट पारियां खेली हैं लेकिन उनका औसत अभी भी 30.37 का ही है.
गिल ने भारत के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर 9 पारियों में 23.62 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं.
रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी जब टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. इस बिच गिल का खराब प्रदर्शन उनके लिए खतरे की घंटी है.
गिल अपने खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही बतौर ओपनर अपनी जगह गंवा चुके हैं. ऐसे में अब तीसरे नंबर पर भी उनके फेल होने से उनका टीम से पत्ता कट सकता है.