खतरे में शुभमन गिल का टेस्ट करियर! पिछली 10 पारियों में रहे फेल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 27, 2024

गिल का खराब प्रदर्शन जारी

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन जारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में गिल सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए.

Image Credit: AFP

10 टेस्ट पारियों में खराब आंकड़े

शुभमन पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 36 रहा है.

Image Credit: AFP

पचासा जड़ने से भी दूर

गिल ने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. उसके बाद से वह एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं.

Image Credit: AFP

सामान्य औसत से बल्लेबाजी

गिल ने अपने करियर में अब तक 38 टेस्ट पारियां खेली हैं लेकिन उनका औसत अभी भी 30.37 का ही है.

Image Credit: AFP

नंबर-3 पर खामोश रहा बल्ला

गिल ने भारत के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर 9 पारियों में 23.62 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

खतरे में टेस्ट करियर!

रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी जब टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. इस बिच गिल का खराब प्रदर्शन उनके लिए खतरे की घंटी है.

Image Credit: AFP

बतौर ओपनर गंवा चुके है जगह

गिल अपने खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही बतौर ओपनर अपनी जगह गंवा चुके हैं. ऐसे में अब तीसरे नंबर पर भी उनके फेल होने से उनका टीम से पत्ता कट सकता है.

Image Credit: AFP