टी20 वर्ल्डकप 2024 नजदीक है. वर्ल्डकप से पहले अगर हार्दिक को चोट का कोई मसला होता है तो ये 5 खिलाड़ी उनकी कमी भर सकते हैं.
हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे कुछ वक्त से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कारगर साबित हुए हैं. दुबे ने भारत के लिए 12 टी20 मैच खेले हुए हैं.
ठाकुर ने दिखाया है कि वो गेंद के अलावा बल्ले से भी मैच पलटने का माददा रखते हैं. ठाकुर ने अबतक भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं.
दीपक चाहर अगर फिट रहते हैं तो फिर वो टी20 वर्ल्डकप में भारत के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. चाहर ने अबतक 25 टी20 मैच खेले हैं.
विजय शंकर को हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. विजय ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 101 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं.
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल आईपीएल 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रुणाल, हार्दिक को रिप्लेस करने का माददा रखते हैं.