टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम को जोरदार शुरुआत देते हुए पहले ओवर में दो विकेट चटकाए.
शाहीन ने पहले एंड्रयू बैलबर्नी और फिर इसके बाद हैरी टैक्टर को पवेलियन की राह दिखाई.
अपने इस प्रदर्शन के दम पर शाहीन अफरीदी ने अपना नाम खास लिस्ट में शामिल करवा लिया है.
शाहीन अब मौजूदा वर्ल्ड कप में पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए हैं. एक नजर अन्य गेंदबाजों पर.
नामीबिया के रुबन ट्रंपलमैन ने इस साल यह कारनामा ओमान के खिलाफ किया. खास बात यह है कि उन्होंने लगातार गेंदों पर विकेट लिए थे.
टूर्नामेंट में अपनी धारदार गेंदबाजी से चमक बिखेर रहे अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट चटकाए.
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह अमेरिका के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट झटक चुके हैं.