इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जहां स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हो गए.
बीसीसीआई ने इसके बाद टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.
दूसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, जिससे भारत का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत होगा.
यूपी के स्पिनर सौरभ कुमार का इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था, जहां उन्होंने 5 विकेट के अलावा 77 रनों की पारी खेली थी.
विजाग टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, वहां वह रविंद्र जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
पिछले तीन साल से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है.