


पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कुछ वक्त पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम टेस्ट इलेवन टीम चुनी थी.

हरभजन ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग को ओपनर चुना है, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दो तिहरे शतक लगाए हैं.

हरभजन ने इस टीम में दूसरे ओपनर के रूप में एलेस्टर कुक को चुना है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन (12472) बनाए हैं.

नंबर 3 पर हरभजन ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को चुना है. लारा के नाम टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (400) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

नंबर चार पर हरभजन ने इस फॉर्मेट में 51 शतक और 15921 रन बनाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है.

भज्जी ने नंबर 5 पर स्टीव वॉ का चयन किया है और उन्हें ही अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है.

हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस को नंबर 6 पर चुना है. कैलिस ने अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन (13289) बनाए हैं.

हरभजन ने टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा को जगह दी है. संगकारा ने टेस्ट (12400) में रन बनाए है.

हरभजन सिंह ने अपनी इस ऑलटाइम इलेवन में एकमात्र स्पिनर के रूप में महान गेंदबाज शेन वॉर्न को जगह दी है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भज्जी ने नंबर 9 पर चुना है. अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 23.62 की औसत से कुल 414 विकेट हासिल किए.

हरभजन ने नंबर 10 पर ग्लैन मैक्ग्रा को अपनी इस टीम में शामिल किया है. मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से कुल 563 विकेट चटकाए हैं.

टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को जगह दी है.