ब्रैंडन मैकुलम ने कुछ वक्त पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था.
क्रिस गेल को ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी टीम का ओपनर चुना है. गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के (553) लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन, शतक और तमाम रिकॉर्ड दर्ज करने वाले महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को मैकुलम ने दूसरे ओपनर के रूप में चुना है.
ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (400) बनाने वाले ब्रायन लारा को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है.
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवयन रिचर्डस को मैकुलम ने अपनी टीम का कप्तान बनाते हुए नंबर 5 पर चुना है.
166 टेस्ट और 328 वनडे मैच खेलने वाले जैक कैलिस को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 6 पर चुना है. कैलिस ने 292 टेस्ट विकेट भी लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 7 पर चुना है. गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 33 शतक जड़े.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 8 के लिए चुना है. साउदी अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 754 विकेट ले चुके हैं.
मैकुलम की टीम में स्पिन किंग शेन वॉर्न एकमात्र स्पिनर हैं. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज है. जबकि वनडे में उन्होंने 293 विकेट झटके है
ट्रेंट बोल्ट को मैकुलम ने अपनी टीम में नंबर 10 के लिए चुना है. बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में 317 विकेट विकेट वहीं वनडे में 211 विकेट ले चुके हैं.
मैकुलम की टीम में नंबर 11 पर मिचेल जॉनसन हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट झटके हैं.