अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के 2 मुकाबलों में बैक टू बैक अर्धशतक जड़ा है.
अर्जुन ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 60 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली थी.
अर्जुन ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 112 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए.
अर्जुन ने पिछले सीजन में अपना पहला शतक जमाया था. राजस्थान के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए अर्जुन ने 120 रन बनाए थे.
अर्जुन गेंद के साथ स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं और रणजी ट्रॉफी 2024 की तीन पारियों में वो सिर्फ तीन विकेट ही ले सके हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने अबतक IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच खेले हैं. इन 4 मैचों में अर्जुन के नाम केवल 3 ही विकेट दर्ज हैं.