सचिन तेंदुलकर की जिंदगी के सबसे लंबे 36 घंटे

By Editorji News Desk
Published on | May 17, 2024

1998 में कोको-कोला कप में हुआ था वाक्या

23 साल के जिम्बाब्वे के गेंदबाज हेनरी ओलंगा सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे.

Image Credit: Twitter

सचिन तेंदुलकर को घूरकर मनाया था जश्न

हेनरी ओलंगा ने सचिन तेंदुलकर को गुस्से में घूरकर विकेट का जश्न मनाया था. जोश-जोश में हेनरी ओलंगा का ये एक्शन सचिन को नहीं आया था पसंद.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर के जीवन के सबसे लंबे 36 घंटे

इस मैच के 36 घंटे बाद टूर्नामेंट का फाइनल होना था सचिन के शब्दों में कहें तो ये उनकी लाइफ के सबसे लंबे 36 घंटे थे.

Image Credit: Twitter

सचिन तेंदुलकर को रात भर था जगाया

सचिन ने कई साल बाद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि हेनरी ओलंगा की उस शॉट बॉल ने और उस डिस्मिसल ने उन्हें रात भर जगाया था.

Image Credit: Twitter

सचिन ने जमकर किया अभ्यास

ओलंगा के एक्शन के बाद पवेलियन में लौटते के बाद सचिन सीधा नेट्स में चले गए जहां उन्होंने जमकर शॉट बॉल खेलने का अभ्यास किया.

Image Credit: AFP

सचिन ने की हेनरी ओलंगा की पिटाई

सचिन ने फाइनल मैच में हेनरी ओलंगा की जमकर पिटाई करते हुए 92 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

Image Credit: AFP

हेनरी ओलंगा ने जमकर लुटाए थे रन

हेनरी ओलंगा ने उस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 8.33 की econ से 50 रन लुटाए थे.

Image Credit: AFP