23 साल के जिम्बाब्वे के गेंदबाज हेनरी ओलंगा सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे.
हेनरी ओलंगा ने सचिन तेंदुलकर को गुस्से में घूरकर विकेट का जश्न मनाया था. जोश-जोश में हेनरी ओलंगा का ये एक्शन सचिन को नहीं आया था पसंद.
इस मैच के 36 घंटे बाद टूर्नामेंट का फाइनल होना था सचिन के शब्दों में कहें तो ये उनकी लाइफ के सबसे लंबे 36 घंटे थे.
सचिन ने कई साल बाद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि हेनरी ओलंगा की उस शॉट बॉल ने और उस डिस्मिसल ने उन्हें रात भर जगाया था.
ओलंगा के एक्शन के बाद पवेलियन में लौटते के बाद सचिन सीधा नेट्स में चले गए जहां उन्होंने जमकर शॉट बॉल खेलने का अभ्यास किया.
सचिन ने फाइनल मैच में हेनरी ओलंगा की जमकर पिटाई करते हुए 92 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
हेनरी ओलंगा ने उस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 8.33 की econ से 50 रन लुटाए थे.