सौरव गांगुली की ऑलटाइम XI में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Feb 13, 2024

सौरव गांगुली ने चुनी ऑलटाइम इलेवन

सौरव गांगुली ने कुछ वक्त पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था.

Image Credit: AFP

मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया)

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हेडेन को गांगुली ने अपनी टीम का ओपनर चुना है. हेडन के नाम 14 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं

Image Credit: AFP

एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)

161 टेस्ट मैच खेलने वाले महान एलिस्टेयर कुक को सौरव गांगुली ने अपनी टीम का दूसरा ओपनर चुना है. कुक के नाम 33 टेस्ट शतक हैं

Image Credit: AFP

राहुल द्रविड़ (भारत)

164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेलने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है. द्रविड़ के नाम 48 इंटरनेशनल शतक हैं.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर (भारत)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज हैं. सचिन को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है.

Image Credit: AFP

जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

25 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 550 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले जैक कैलिस को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है.

Image Credit: AFP

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

134 टेस्ट और 404 वनडे खेलने वाले संगकारा को गांगुली ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी है. संगकारा ने 56 टी20 मैच भी खेले हैं.

Image Credit: AFP

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

महान रिकी पोंटिंग को सौरव गांगुली ने अपने टीम की कप्तान चुना है. पोंटिंग ने 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट लेने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न को गांगुली ने अपनी टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किया है.

Image Credit: AFP

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

439 टेस्ट और 196 वनडे विकेट लेने वाले डेल स्टेन को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है.

Image Credit: AFP

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

800 टेस्ट और 534 वनडे विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में दूसरे स्पिनर के रूप में चुना है.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

563 टेस्ट और 381 वनडे विकेट लेने वाले महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में 11वें नंबर पर चुना है.

Image Credit: AFP