सौरव गांगुली ने कुछ वक्त पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था.
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हेडेन को गांगुली ने अपनी टीम का ओपनर चुना है. हेडन के नाम 14 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं
161 टेस्ट मैच खेलने वाले महान एलिस्टेयर कुक को सौरव गांगुली ने अपनी टीम का दूसरा ओपनर चुना है. कुक के नाम 33 टेस्ट शतक हैं
164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेलने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है. द्रविड़ के नाम 48 इंटरनेशनल शतक हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज हैं. सचिन को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है.
25 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 550 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले जैक कैलिस को गांगुली ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है.
134 टेस्ट और 404 वनडे खेलने वाले संगकारा को गांगुली ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी है. संगकारा ने 56 टी20 मैच भी खेले हैं.
महान रिकी पोंटिंग को सौरव गांगुली ने अपने टीम की कप्तान चुना है. पोंटिंग ने 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं.
708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट लेने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न को गांगुली ने अपनी टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किया है.
439 टेस्ट और 196 वनडे विकेट लेने वाले डेल स्टेन को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है.
800 टेस्ट और 534 वनडे विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में दूसरे स्पिनर के रूप में चुना है.
563 टेस्ट और 381 वनडे विकेट लेने वाले महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को सौरव गांगुली ने अपनी टीम में 11वें नंबर पर चुना है.