जो रूट की ऑलटाइम XI में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Prabhat Sharma
Published on | Feb 15, 2024

जो रूट ने चुनी ऑलटाइम XI

जो रूट ने कुछ वक्त पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड चैनल के साथ बातचीत के दौरान ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया.

Image Credit: AFP

माइकल वॉन (इंग्लैंड)

82 टेस्ट, 86 वनडे और 2 टी20 मैच खेलने वाले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को जो रूट ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह दी है.

Image Credit: AFP

एलिस्टर कुक (इंग्लैंड, कप्तान)

जो रूट ने एलिस्टर कुक को अपनी टीम का कप्तान चुनते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी है. कुक ने 161 टेस्ट मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर (भारत)

महान सचिन तेंदुलकर को जो रूट ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन हैं.

Image Credit: AFP

जैक कैलिस

166 टेस्ट और 328 वनडे मैच खेलने वाले जैक कैलिस को रूट ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है. कैलिस ने 292 टेस्ट विकेट भी लिए हैं.

Image Credit: AFP

विराट कोहली (भारत)

वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाने वाले किंग कोहली को रूट ने नंबर 5 पर चुना है. विराट के नाम तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार है.

Image Credit: AFP

एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका)

डी विलियर्स को जो रूट ने अपनी टीम में नंबर 7 पर चुना है. डी विलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

कुमार संगाकारा (विकेटकीपर)

जो रूट ने कुमार संगाकारा को अपने टीम का विकेटकीपर चुना है. संगाकारा ने134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

एंड्रयू फ्लिंटॉफ

79 टेस्ट 141 टेस्ट और 7 टी20 मैच खेलने वाले ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जो रूट ने अपनी टीम में नंबर 8 पर चुना है.

Image Credit: AFP

शेन वॉर्न

टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज शेन वॉर्न को जो रूट ने अपनी टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है.

Image Credit: AFP

मिचेल जॉनसन

जॉनसन को जो रूट ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज जगह दी है. जॉनसन ने 73 टेस्ट, 153 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्ग्रा

124 टेस्ट 250 वनडे और 2 टी20 मैच खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ को जो रूट ने अपने टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी है.

Image Credit: AFP