रमीज राजा की ऑलटाइम XI में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Mar 05, 2024

वीरेन्द्र सहवाग (भारत)

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को रमीज राजा ने अपनी टीम का ओपनर चुना है. सहवाग के नाम 2 तीहरे शतक दर्ज हैं.

Image Credit: AFP

सुनील गावस्कर (भारत)

टेस्ट क्रिकेट मे 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर को रमीज राजा ने अपनी टीम का दूसरा ओपनर चुना है.

Image Credit: AFP

विव रिचर्डस (वेस्टइंडीज)

महान विव रिचर्डस को रमीज राजा ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है. रिचर्डस ने 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर (भारत)

वनडे क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर को राजा ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है. सचिन के नाम कुल 100 शतक हैं.

Image Credit: AFP

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

ब्रायन लारा को रमीज राजा ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है. लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Image Credit: AFP

गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स को रमीज राजा ने अपनी टीम में नंबर 6 पर चुना है. गैरी सोबर्स ने अपने करियर कमें कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं.

Image Credit: Twitter

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

कंगारू खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को रमीज राजा ने अपनी टीम का विकेटकीपर चुना है. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट और 287 वनडे मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इमरान खान को रमीज राजा ने अपने टीम में जगह दी है. इमरान की कप्तानी में पाक ने 1992 में वर्ल्डकप जीता था.

Image Credit: Twitter

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

महान स्पिनर शेन वॉर्न को रमीज राजा ने अपनी टीम में बतौर स्पिनर चुना है. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.

Image Credit: AFP

मैलकम मार्शल (वेस्टइंडीज)

376 टेस्ट और 157 वनडे विकेट लेने वाले मैलकम मार्शल को रमीज राजा ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज जगह दी है.

Image Credit: Twitter

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

563 टेस्ट और 381 वनडे विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा को रमीज राजा ने अपनी टीम में 11 नंबर पर चुना है.

Image Credit: AFP