केविन पीटरसन की ऑलटाइम XI में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024

पीटरसन ने 2 भारतीय खिलाड़ियों को चुना

पीटरसन ने कुछ वक्त पहले cricket.com.au के शो में ऑलटाइम टेस्ट XI टीम का चुनाव किया जिसमें उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों को चुना.

Image Credit: AFP

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

केविन पीटरसन ने सहवाग को अपनी टेस्ट टीम का ओपनर चुना है. 104 टेस्ट मैच में सहवाग ने 2 तीहरे शतक जड़े हैं.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर (भारत)

200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर पीटरसन की टीम में नंबर 2 पर हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं.

Image Credit: AFP

जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

महान ऑलराउंडर जैक कैलिस, पीटरसन की टीम में नंबर 3 पर हैं. कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

पीटरसन ने 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाने वाले रिकी पोटिंग को नंबर 4 पर चुना है. पोटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं.

Image Credit: AFP

कुमार संगकारा (विकेटकीपर)

श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा, पीटरसन की टीम में विकेटकीपर हैं. संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों में कुल 12400 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)

एबी डीविलियर्स इस टीम में नंबर 6 पर काबिज हैं. डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका)

108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट लेने वाले शानदार ऑलराउंडर शॉन पॉलक, पीटरसन की टीम में नंबर 7 पर नजर आ रहे हैं.

Image Credit: AFP

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में कुल 310 विकेट झटके हैं. ब्रेट ली ने टेस्ट क्रिकेट में 10 बार 5 विकेट लिए हैं.

Image Credit: AFP

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न, पीटरसन की टीम में नंबर 9 पर शामिल हैं.

Image Credit: AFP

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब भी एक्टिव हैं. एंडरसन के नाम 183 टेस्ट मैचों में अबतक कुल 690 विकेट दर्ज हैं.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, पीटरसन की टीम में नंबर 11 पर हैं. मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में कुल 563 विकेट लिए हैं.

Image Credit: AFP