IPL में 7 सर्वोच्च स्कोर जो टीम को नहीं दिला सके जीत

By Editorji News Desk
Published on | Apr 15, 2024

ऋषभ पंत- 128 रन

आईपीएल 2018 के दौरान, ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम 1 ओवर शेष रहते ही गेम हार गई.

Image Credit: AFP

एंड्रयू साइमंड्स- 117 रन

आईपीएल के पहले सीज़न के दौरान, एंड्रयू साइमंड्स ने DC के लिए 53 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम RR से वह गेम हार गई.

Image Credit: AFP

रिद्धिमान साहा- 115 रन

रिद्धिमान साहा ने KXIP के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 115 रन बनाए लेकिन उनकी टीम वो मैच हार गए.

Image Credit: AFP

विराट कोहली- 113 रन

आईपीएल 2024 में आरआर के खिलाफ विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली लेकिन आरसीबी वो मैच हार गई.

Image Credit: AFP

रोहित शर्मा- 105 रन

रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी टीम 20 रन से हार गई.

Image Credit: AFP

हाशिम अमला- 104 रन

आईपीएल 2017 के दौरान, हाशिम अमला ने KXIP के लिए GL के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली, लेकिन पंजाब वो मैच हार गई.

Image Credit: AFP

विराट कोहली- 100 रन

कोहली के लिए 2016 का सीजन शानदार रहा और उन्होंने 4 शतक लगाए. उनमें से एक लीग चरण के मैच में जीएल के खिलाफ हार का कारण बना.

Image Credit: AFP