एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 साल 165 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 के दौरान सीएसके के लिए 36 साल 307 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
इस लिस्ट में शेन वॉटसन का नाम दो बार शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 साल 344 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 36 साल 350 दिन की उम्र में सीएसके के खिलाफ शतक लगाया.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपना एकमात्र आईपीएल शतक 2011 सीजन के दौरान कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ बनाया था. तब उनकी उम्र 37 साल 356 दिन थी.
क्रिस गेल ने 38 साल 210 दिन की उम्र में आईपीएल शतक लगाया था. उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की थी.
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 38 साल 319 दिन की उम्र में आईपीएल शतक बनाया था.
एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. उन्होंने आईपीएल 2011 में आरसीबी के खिलाफ पंजाब के लिए शतक बनाया था.