आईपीएल 2024 में 14वें मैच में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए.
रोहित के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 'हिटमैन' अब लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डक आउट (17) होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूद हैं, जो आईपीएल की 224 इनिंग्स में 17 बार डक आउट हुए हैं.
लिस्ट में अगला पीयूष चावला का नाम है, जो लीग में अपनी 87 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.
आईपीएल 2024 में नहीं खेलने वाले मनदीप सिंह आईपीएल में अपनी 98 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट का शिकार हुए हैं.
केकेआर के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल में अब तक अपनी 98 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.
आरसीबी के खतरनाक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में अपनी 123 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.