6 क्रिकेटर्स, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हुए डक आउट

By Editorji News Desk
Published on | Apr 01, 2024

रोहित हुए 'डक आउट'

आईपीएल 2024 में 14वें मैच में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए.

Image Credit: AFP

रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज

रोहित के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 'हिटमैन' अब लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डक आउट (17) होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Image Credit: PTI

दिनेश कार्तिक

रोहित के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूद हैं, जो आईपीएल की 224 इनिंग्स में 17 बार डक आउट हुए हैं.

Image Credit: AFP

पीयूष चावला

लिस्ट में अगला पीयूष चावला का नाम है, जो लीग में अपनी 87 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.

Image Credit: AFP

मनदीप सिंह

आईपीएल 2024 में नहीं खेलने वाले मनदीप सिंह आईपीएल में अपनी 98 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट का शिकार हुए हैं.

Image Credit: AFP

सुनील नरेन

केकेआर के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल में अब तक अपनी 98 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.

Image Credit: PTI

ग्लेन मैक्सवेल

आरसीबी के खतरनाक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में अपनी 123 इनिंग्स के दौरान कुल 15 बार डक आउट हो चुके हैं.

Image Credit: PTI