आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 52 रन बनाते हुए अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया.
रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 3 छक्के लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स पूरे किए. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 524 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के लगाए.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने 524 इंटरनेशनल मैचों में 476 गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 367 इंटरनेशनल मैचों में 383 छक्के लगाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 538 मैचों में कुल 359 जड़े. माही इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और आक्रमक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 586 इंटरनेशनल मैचों में 352 गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया.