ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. हिटमैन ने सिर्फ 41 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली.
रोहित भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला.
रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
हिटमैन ने 92 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.
रोहित टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के जमाए. इसके साथ ही हिटमैन टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने अपना अर्धशतक महज 19 गेंदों पर पूरा किया. रोहित टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन 132 छक्के जमा चुके हैं.