भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
रोहित अपनी इस पारी से सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ शतक के साथ रोहित के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी हो गई हैं.
रोहित 43 शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
रोहित ने भारत के लिए 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
रोहित धर्मशाला में शतक के साथ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित के अब SENA देशों के खिलाफ 25 शतक हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.