क्या रोहित शर्मा के बल्ले में लग गई है जंग?

By Editorji News Desk
Published on | May 12, 2024

लय में नहीं दिख रहे हैं हिटमैन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लय खो दी है और IPL 2024 में वो बल्ले से अबतक फ्लॉप साबित हुए हैं.

Image Credit: PTI

IPL 2024 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर

रोहित शर्मा ने अबतक मौजूदा आईपीएल सीज़न की 13 पारियों में 29.08 की औसत से महज 349 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

लास्ट 5 मैचों में संघर्ष करते हुए दिखे

रोहित के हालिया आईपीएल नंबर 19, 4, 11, 4 और 8 हैं जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.

Image Credit: PTI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रहे थे फ्लॉप

रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलते हुए 6 मैचों में 19.33 की खराब औसत से 116 रन बनाए थे.

Image Credit: PTI

स्ट्राइक रेट है चिंता का विषय

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 106.42 का रहा था.

Image Credit: PTI

ओवरऑल टी20 वर्ल्डकप में भी कम है स्ट्राइक रेट

रोहित शर्मा के नाम 36 टी20 वर्ल्डकप मैचों में 127.89 की मामूली स्ट्राइक रेट से कुल 963 रन दर्ज हैं.

Image Credit: PTI