टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लय खो दी है और IPL 2024 में वो बल्ले से अबतक फ्लॉप साबित हुए हैं.
रोहित शर्मा ने अबतक मौजूदा आईपीएल सीज़न की 13 पारियों में 29.08 की औसत से महज 349 रन बनाए हैं.
रोहित के हालिया आईपीएल नंबर 19, 4, 11, 4 और 8 हैं जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.
रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलते हुए 6 मैचों में 19.33 की खराब औसत से 116 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 106.42 का रहा था.
रोहित शर्मा के नाम 36 टी20 वर्ल्डकप मैचों में 127.89 की मामूली स्ट्राइक रेट से कुल 963 रन दर्ज हैं.