2024 में इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी रोहित शर्मा की नजरें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 01, 2024

रोहित के पास होगा शानदार मौका

रोहित शर्मा के लिए साल 2024 बतौर कप्तान ही नहीं, बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी काफी मायने रखेगा. इस साल रोहित कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज कर सकते हैं.

Image Credit: PTI

600 इंटरनेशनल छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 582 छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा 600 इंटरनेशनल छक्के के जादुई आंकड़े को छूने से सिर्फ 18 कदम दूर है.

Image Credit: PTI

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के

वनडे में रोहित सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले फिलहाल तीसरे खिलाड़ी (323) हैं. नंबर-1 पर काबिज अफरीदी (351) को पछाड़ने के लिए रोहित को 28 छक्के और लगाने होंगे.

Image Credit: PTI

टेस्ट में 100 छक्के

रोहित टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 77 छक्के लगा चुके हैं.100 टेस्ट छक्के लगाने से रोहित सिर्फ 23 छक्के दूर है. जबकि इस साल भारत को 15 टेस्ट मैच खेलने है.

Image Credit: PTI

ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

अगर रोहित टेस्ट में इस आंकड़े को पूरा करते है, तो वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय और तीनों फॉर्मेट में 100 छक्के के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे.

Image Credit: PTI

शतकों का अर्धशतक

रोहित अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 46 शतक लगा चुके है, ऐसे में वे 50 शतक पूरा करने से सिर्फ 4 शतक दूर हैं. अब तक सिर्फ 8 ही खिलाड़ी 50 शतक लगा सके हैं.

Image Credit: PTI

इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित अब तक कुल 18,244 रन बना चुके हैं, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रनों के आंकड़े को छूने से सिर्फ 1,756 रन दूर है.

Image Credit: PTI

150 T20I मैच

रोहित टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 148 मैच खेल चुके है. ऐसे में 150 T20I मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें सिर्फ 2 मुकाबले और खेलने होंगे

Image Credit: PTI