भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ ICC वनडे वर्ल्ड कप में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हिटमैन ने बांग्ला टाइगर्स के सामने अपने दोनों मुकाबलों में शतक जड़े हुए है.
रोहित शर्मा ने 2015 वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की शानदार पारी खेली थी.
इसके 4 साल बाद यानी 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ एकबार फिर शतक जड़ते हुए 104 रन बनाए थे.
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में भी बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
रोहित शर्मा पुणे की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में शतक जड़कर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतकों की हैट्रिक पूरा करना चाहेंगे.