आईसीसी ने साल 2023 वनडे XI में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना

By Prabhat Sharma
Published on | Jan 23, 2024

रोहित शर्मा

ICC ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल किया है. रोहित ICC वनडे टीम के कप्तान भी हैं.

Image Credit: AFP

शुभमन गिल

वनडे क्रिकेट में 61.38 की औसत से 2271 रन बनाने वाले शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ टीम के दूसरे ओपनर हैं.

Image Credit: AFP

ट्रेविस हेड

वर्ल्डकप 2023 के मैन ऑफ द मैच हेड इस टीम में नंबर 3 पर हैं. हेड की वनडे में औसत 41.98 की है.

Image Credit: AFP

विराट कोहली

वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इस टीम में नंबर 4 पर हैं. कोहली की वनडे में औसत 58.68 की है.

Image Credit: AFP

डेरिल मिशेल

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल इस टीम में नंबर 5 पर हैं. मिशेल की वनडे में औसत 52.57 की है.

Image Credit: AFP

हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज क्लासेन इस टीम में नंबर 6 पर हैं. क्लासेन ने 54 वनडे में 1723 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

मार्को जैनसन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जैनसन इस टीम में बतौर ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं. जैनसन ने अबतक केवल 23 वनडे खेले हैं.

Image Credit: AFP

एडम जम्पा

वनडे वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जम्पा इस टीम में नंबर 8 पर शामिल हैं.

Image Credit: AFP

मोहम्मद सिराज

41 वनडे में 68 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज इस टीम में नंबर 9 पर नजर आ रहे हैं. सिराज के लिए 2023 काफी अच्छा रहा.

Image Credit: AFP

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस टीम में नंबर 10 पर हैं. कुलदीप के नाम 103 वनडे में 168 विकेट हैं.

Image Credit: AFP

मोहम्मद शमी

101 वनडे मैचों में 195 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी इस लिस्ट में नंबर 11 पर हैं. शमी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Image Credit: AFP