भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.
टी20I और वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले रिंकू सिंह को टीम मैनेजमेंट जल्द ही सफेद जर्सी वाली इंटरनेशनल टीम में शामिल कर सकता है.
विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा भी टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के लगाकर अपनी प्रतिभा साबित करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस साल टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं.
हार्दिक और शार्दुल की गैर-मौजूदगी में बतौर मीडियम पेसर ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को टीम मैनेजमेंट टेस्ट टीम में मौका दे सकता है.
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं. अर्शदीप ने टी20 और वनडे क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया है.
पाटीदार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों में कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है लेकिन उनका अभी डेब्यू करना बाकी है.