4 साल में पूरी तरह बदला जडेजा का गेम, टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

By Editorji News Desk
Published on | Jan 27, 2024

जडेजा की बेहतरीन पारी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Image Credit: PTI

190 रनों की बढ़त हासिल की

जडेजा की पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 190 रनों की बढ़त हासिल की और इसके साथ ही मैच पर अपनी मजबूत पकड़ भी बनाई.

Image Credit: PTI

टेस्ट में नंबर-1 पर जडेजा

जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाते हुए फिर एकबार यह साबित कर दिया कि वे इस फॉर्मेट के ऑलराउंडर की नंबर-1 कुर्सी पर क्यों काबिज हैं.

Image Credit: PTI

जडेजा के गेम में आया बदलाव

जडेजा के गेम में पिछले 4 सालों में काफी बदलाव आया है. 2019 से पहले और उसके बाद वाले आंकड़े इस बात की गवाही देते है.

Image Credit: PTI

2012-18 तक के बैटिंग आंकड़े

जडेजा ने साल 2012-18 के दौरान अपने टेस्ट करियर में 59 मैचों में 31.20 की औसत से कुल 1404 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया था.

Image Credit: Twitter

2019 से अब तक के बैटिंग आंकड़े

जबकि 1 जनवरी 2019 से अब तक जडेजा ने 29 टेस्ट मैचों में 43.56 की औसत से 1487 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं.

Image Credit: PTI

भारत के लिए अच्छी बात

4 सालों में आए इस बदलाव में जडेजा की टेस्ट औसत से लेकर शतक और अर्धशतकों की बढ़ी संख्या दर्शाती है कि जडेजा की बैटिंग में कितना पॉजिटिव बदलाव आया है.

Image Credit: PTI

ऐसा रहा है ओवरऑल टेस्ट करियर

जडेजा ने अपने ओवरऑल टेस्ट करियर में अब तक 69 मैचों में 36.99 की औसत से 2885 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 20 पचासे भी जड़े है.

Image Credit: PTI