वर्ल्ड कप के दौरान अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कोएत्ज़ी का ये पहला Ipl है. मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में कोएत्ज़ी को खरीदा है.
हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र को ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. रचिन रवींद्र का ये पहला आईपीएल है.
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अज़मतुल्लाह उमरज़ई का ये पहला आईपीएल है. अज़मतुल्लाह उमरज़ई गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं.
बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले स्पेंसर जॉनसन गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. स्पेंसर जॉनसन का ये पहला आईपीएल है.
साउथ अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर का ये पहला आईपीएल है. नंद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्कवॉड में शामिल किया है.
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस आईपीएल में कई शानदार खिलाड़ी हैं जिनका ये पहला आईपीएल है.