राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग की शानदार फॉर्म जारी है, जहां उनके बल्ले से आईपीएल 2024 के 5 मैचों में 87 की जोरदार औसत से 261 रन निकले हैं.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल के छह मैचों में 255 रन जड़ दिए हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं.
संजू सैमसन भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं, जहां वह अब तक आईपीएल के 5 मैचों में 246 रन बना चुके हैं.
पिछले कुछ समय से शिवम दुबे का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. दुबे आईपीएल 2024 के 4 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बना चुके हैं.
युजवेंद चहल बेशक काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन इस साल IPL का प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी करा सकता है. चहल के नाम 5 मैचों में 10 विकेट हैं.
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां वह पांच मैचों में आठ विकेट चटका चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं, जहां वह अब तक आईपीएल के 5 मैचों में 177 रन जड़ चुके हैं.