इसमें कोई संदेह नहीं है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होंगे. बुमराह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है.
अर्शदीप सिंह लेफ्ट आर्म पेसर का ऑप्शन देते हैं. वह डेथ स्पेशलिस्ट भी हैं, जिसकी वजह से उनको वर्ल्ड कप टीम में चुना जा सकता है.
अर्शदीप सिंह की तरह खलील अहमद भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारत के नए स्पीड सनसनी मयंक यादव ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है. वह वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं.
वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज-अमेरिका में होना है, जहां की विकेट धीमी रहेंगी. ऐसे में दीपक चाहर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
आवेश खान ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनको भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.