कुमार संगकारा ने अपनी ऑलटाइम इलेवन में ओपनर के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को चुना है.
संगकारा ने अपनी टीम में दूसरे नंबर पर भारत के राहुल द्रविड़ को शामिल किया, जो 'द वॉल' के नाम से मशहूर हैं.
टेस्ट में 400 रनों की पारी खेलने वाले ब्रायन लारा संगकारा की ऑलटाइम इलेवन में तीसरे नंबर पर आते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को कुमार संगकारा ने चौथे नंबर पर जगह दी. पोंटिंग का नाम दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल है.
संगकारा ने इस टीम में पांचवें नंबर पर अपने ही देश के अरविंद डिसिल्वा को जगह दी और उन्हें कप्तान भी बनाया.
दुनिया के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक जैक कैलिस भी संगकारा की ऑलटाइम इलेवन में शामिल हैं.
टीम में विकेटकीपर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिष्ट को सौंपी गई है, जो काफी खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.
कुमार संगकारा ने अपनी इस टीम में स्पिनर के तौर पर महान स्पिनर शेन वॉर्न को चुना, जिनके नाम 700 से ज्यादा विकेट हैं.
संगकारा की ऑलटाइम इलेवन में दूसरे स्पिनर के तौर पर महान मुथैया मुरलीधरन का नाम शामिल है, जो टेस्ट में सर्वाधिक 800 विकेट ले चुके हैं.
संगकारा ने तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को चुना, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
संगकारा ने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अपने ही देश के चामिंडा वास को चुना, जो एक वनडे मैच में 8 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.