IPL ऑक्शन में WC के स्टार परफॉरमर्स पर होगी पैसों की बारिश!

By Editorji News Desk
Published on | Nov 11, 2023

रचिन रवींद्र सबसे आगे

वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 3 शतक समेत 565 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

अजमत ने किया खुद को साबित

अफगानिस्तान के लिए यह यादगार टूर्नामेंट साबित हुआ. टीम की सफलता में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का भी अहम योगदान रहा.

Image Credit: PTI

लिस्ट में जादरान का भी नाम शामिल

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए पहला शतक जड़ा और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Image Credit: PTI

दिलशान मधुशंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेशक कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दिलशान मधुशंका टीम के लिए मुख्य आकर्षण रहे हैं. उन्होंने अब तक 21 विकेट हासिल किए हैं.

Image Credit: PTI

मोटी रकम झटक सकते हैं गेराल्ड

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

Image Credit: X

छाप छोड़ रहे केशव

साउथ अफ्रीका के केशव महाराज भी 33 साल की उम्र में बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है.

Image Credit: X