वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 3 शतक समेत 565 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान के लिए यह यादगार टूर्नामेंट साबित हुआ. टीम की सफलता में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का भी अहम योगदान रहा.
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए पहला शतक जड़ा और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेशक कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दिलशान मधुशंका टीम के लिए मुख्य आकर्षण रहे हैं. उन्होंने अब तक 21 विकेट हासिल किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका के केशव महाराज भी 33 साल की उम्र में बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है.