इस वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड ने चोट से जोरदार वापसी की और आते ही धमाल मचाते हुए संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी.
वॉर्नर-हेड के दम पर कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पावरप्ले का दूसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
इस मैच में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया 100 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने जोरदार बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 118 रन बनाए. यह 10 ओवर में बनाया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
मैच में वॉर्नर-हेड ने तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जमकर कुटाई करते हुए 3 ओवर में ही 44 रन जड़ दिए.
डेविड वॉर्नर ने 37 साल की उम्र में भी धमाल मचा रखा है. वॉर्नर हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ 19 रन से लगातार तीसरे शतक से चूक गए.