विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की 98 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से मात दी.
मैच में पूरन ने 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे.
अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी से पूरन ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
पूरन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 रनों की पारी पूरन के टी-20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा निजी स्कोर है.
98 रनों की पारी के दम पर निकोलस पूरन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के दो हजार रन पूरे कर लिए हैं.
पूरन की पारी का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा 92 रन बनाने वाली टीम भी बन गई.