कपिल-किरमानी का रिकॉर्ड टूटा, एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक चमके

By Editorji News Desk
Published on | Oct 21, 2023

श्रीलंका के ख़िलाफ़ शानदार वापसी

खराब शुरुआत के बावजूद, नीदरलैंड्स श्रीलंका के खिलाफ 262 रन बनाने में सफल रही

Image Credit: PTI

एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक चमके

श्रीलंका के खिलाफ साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने 7वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की

Image Credit: PTI

डच जोड़ी ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया नाम!

ये वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल 7वीं बार था, जब 7वें या उससे कम विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की गई हो.

Image Credit: PTI

बना वर्ल्ड कप रिकॉर्ड!

उनकी 130 रनों की साझेदारी वर्ल्ड कप इतिहास में 7वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है

Image Credit: PTI

टूटा कपिल-किरमानी का रिकॉर्ड

एंगेलब्रेक्ट-वान बीक ने कपिल देव और सैयद किरमानी के 1983 वर्ल्ड कप में बनाए गए 126 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ा

Image Credit: PTI

एक शानदार रिकवरी

नीदरलैंड एक समय 91/6 पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन 130 रनों की साझेदारी की बदौलत उन्होंने 262 रन बनाए

Image Credit: PTI