ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली.
स्टार्क अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उनके नाम 95 विकेट हैं. एक नजर अन्य गेंदबाजों पर.
स्टार्क ने इस मामले में लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 94 विकेट हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में 92 विकेट हासिल किए हैं.
87 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
टॉप 5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर महान मुथैया मुरलीधरन का नंबर है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 79 विकेट झटके हैं.