इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बटलर अब बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बटलर के नाम अब तक 2954 रन हो गए हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट के अन्य बल्लेबाजों पर.
बटलर से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम था, जिनके नाम 2952 रन हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का है, जो बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में 2450 रन बना चुके हैं.
2030 रनों के साथ इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद चौथे नंबर पर हैं.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1617 रन बनाए हैं और उनका नाम इस लिस्ट में पांचवां है.