वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोमारियो इंग्लैंड की पारी का 16वां ओवर डालने आए, जहां उनके खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 30 रन बटोरे.
इस तरह रोमारियो का नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे महंगा ओवर डालने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गया है. एक नजर अन्य गेंदबाजों पर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटा दिए थे.
अफगानिस्तान के इजातुल्लाह दौलतजाई ने 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन लुटा दिए.
मेजबान अमेरिका के खिलाफ कनाडा के गेंदबाज जेरेमी गोर्डन ने इस वर्ल्ड कप में 33 रन लुटा दिए थे.
अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने मौजूदा वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन लुटा दिए थे.
लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिनके खिलाफ भारत के युवराज सिंह ने 2007 में 36 रन बटोरे थे.