मार्कस स्टोइनिस की नाबाद 124 रनों की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार रात मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की.
चेन्नई की तरफ से मिले 211 रन के बड़े टारगेट को एलएसजी ने 3 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. इसके साथ ही स्टोइनिस ने इतिहास भी रच दिया.
मार्कस स्टोइनिस आईपीएल में टारगेट को चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पॉल वल्थाटी को पछाड़ा है.
पॉल वल्थाटी ने 2011 में सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब टीम के लिए नाबाद 120 रन की पारी खेली थी.
दिल्ली कैपिटलस की तरफ से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चेज करते हुए 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 2021 सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच के दौरान चेज करते हुए 119 रन बनाए थे.
वॉटसन ने 2018 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए एसआरएच के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में चेज करते हुए 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को खिताब जिताया था.