IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े स्कोर, CSK-RCB का दिखा जोर

By Editorji News Desk
Published on | Mar 23, 2024

263

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है, जब उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे.

Image Credit: X

257

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ की टीम है, जब उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2023 में 257-5 का स्कोर बनाया था.

Image Credit: X

248

आरसीबी की बैटिंग हमेशा ही मजबूत रही है. उसने 2016 में गुजरात के खिलाफ 248 रन बनाए थे.

Image Credit: AFP

246

एमएस धोनी की टीम ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 246 रन बनाए थे, जो उसका सबसे बड़ा स्कोर भी है.

Image Credit: IPL

245

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कोलकाता है, जब उसने पंजाब के खिलाफ 245 रन जड़ दिए थे.

Image Credit: X

240

धोनी की टीम भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही 2008 में 240 रनों का स्कोर बना चुकी है.

Image Credit: X

235

इस लिस्ट में सीएसके की तूती बोलती है, जहां टीम ने कोलकाता के खिलाफ पिछले साल 235 रनों का स्कोर बनाया.

Image Credit: X

235

विराट की अगुवाई ने टीम ने 2015 में मुंबई के खिलाफ 235 रन बनाए थे, जिसमें एबी डिविलियर्स ने जोरदार शतक जड़ा था.

Image Credit: PTI

235

पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद के खिलाफ 2021 में बनाया था, जब टीम 235 रन जड़ी थी.

Image Credit: X

233

टॉप 10 सबसे बड़े स्कोर की इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर 233 रनों के साथ गुजरात टाइटंस है, जो उसने पिछले साल बनाया था.

Image Credit: X