मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंदों में 102 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
इस शतकीय पारी के साथ सूर्यकुमार अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8 आईपीएल सेंचुरी समेत कुल 9 शतक जड़े हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ ही 2 आईपीएल सेंचुरी समेत टी20 क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए हैं.
सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 2 आईपीएल सेंचुरी सहित कुल 6 टी20 शतक जमाए हैं.
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं, जिनमे उनके द्वारा आईपीएल में लगाई गई 4 सेंचुरी भी शामिल हैं.
सूर्यकुमार यादव अब इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 2 आईपीएल सेंचुरी के साथ अब कुल 6 शतक लगा चुके हैं.