भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है, जहां वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हैं.
जसप्रीत बुमराह विजाग टेस्ट से पहले रैंकिंग में चौथे नंबर पर थे, लेकिन उन्होंने कगीसो रबाडा, आर अश्विन और पैट कमिंस को पछाड़ा.
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 91 रन देकर नौ विकेट झटके. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कारनामा किसी ने भी नहीं किया.
30 साल के बुमराह बिशन सिंह बेदी, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बाद टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बनने वाले चौथे भारतीय बॉलर हैं.
बुमराह के बॉलर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का आर अश्निन को घाटा हुआ है और वह फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बुमराह ने हाल ही में टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए हैं. इस दौरान उनकी ऐवरेज 20.19 की है, जो कि शानदार है.