जेम्स एंडरसन के ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनका भविष्य में टूटना बेहद मुश्किल

By Editorji News Desk
Published on | May 11, 2024

एंडरसन ने लिया संन्यास

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को संन्यास का ऐलान कर दिया. आइए एक नजर डालते हैं उनके जोरदार रिकॉर्ड्स पर.

Image Credit: X

एंडरसन ने खेले 187 टेस्ट

एंडरसन ने अब तक 187 टेस्ट मैच खेले हैं और वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज हैं.

Image Credit: X

जिम्मी ने दिए 18569 रन

एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 18569 रन दिए हैं, जो किसी अन्य गेंदबाज के मुकाबले सर्वाधिक हैं.

Image Credit: AFP

विकेटकीपर के साथ एंडरसन ने झटके कई विकेट

197 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन विकेटकीपर के कैच से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Image Credit: X

ऐसा करने वाले पहले पेसर हैं एंडरसन

एंडरसन 700 विकेट के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

Image Credit: AFP

एंडरसन ने फेंकी 39877 गेंदें

एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले पेसर हैं जहां वह अपने करियर में अभी तक 39877 गेंद फेंक चुके हैं.

Image Credit: AFP

बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट

987 विकेट के साथ एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

Image Credit: X